Poems



 ज़िन्दगी से निराश ना होना 

  Raj Kumar       2020-06-25 17:36:13

ना हो उदास, ना हो निराश,  सुन्दर हैं ये ज़िन्दगी l
यह जीवन हैं बहुत न्यारा, ये हैं ईश्वर की दी हुई बंदगीl

लाख आये बाधाएं. मत छोड़ो अपनी आस l
रखो धीर और करो अच्छा और करो अपने पे नाज l
हम सभी अपने आप मे है सबसे अलग और बहुत  हैं  खास l
इसलिए किसी भी परिस्थिति मे ना हो उदास l
ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका  ना हो कोई उपाय l

बात करो दोस्तों से, और परिवार से,  मिल जायेगा समस्या का सदुपाय l
इससे भी कुछ ना बन पड़े तो करो अपना पसंदीदा एक काज l
फिर भी ना बने बात तो लौट आओ बचपन मे ही आज l
सभी से करता हु अनुनय, विनय, ना हो ज़िन्दगी मे कभी भी उदास l

जियो हमेशा जिंदादिली से और बनाये रखो मुख पर हमेशा मधुहास l
ना हो उदास, ना हो निराश,  सुन्दर हैं ये ज़िन्दगी l
यह जीवन हैं बहुत न्यारा, ये हैं ईश्वर की दी हुई बंदगीl

"स्नेहिल राज "
9.10.PM, 25.06.2020
काँटी, मुजफ्फरपुर 
बिहार 

-*-*-*-*-