Poems



 दोस्त  

  Raj Kumar       2020-10-18 15:05:43

ज़िन्दगी में तो बहुत उतार चढाव हैं l
इसके कभी सहज़ -सरल तो कभी कठिन स्वभाव हैं ll

दोस्तों का साथ होना, सुन्दर सा एहसास होता हैं l
उनसे सुख -दुःख बाटने का काम आसान होता हैं ll

ज़ब हमसफर हो सहयोगी और समझदार l
तब हर सफर भी लगता है सदाबहार ll

बचपन की यादो से तो अब अभिमान होता हैं l
थी थोड़ी सी जरूरते पर ख़ुशी का बहुत पान होता था ll


जीवन को तो अपने ही सुनहले रंगों से सजाना हैं l
दूसरों की सुनके इसको नहीं बदरंग बनाना हैं l


सोचो और करो आत्मा परिछन और ढूंढो जिंदगी का लक्ष्य l
पाओगे एक चीज की करो सबके लिए कुछ कर्म ll 

-*-*-*-*-