मैं हू अमृत रूपी जीवनदायिनी औरत l मैं हू सब जिम्मेदारियों को निर्वहन करने वाली औरत मैं हू निडर, निश्छल और साहसी औरत l मैं हू सब पर भारी पड़ने वाली औरत ll मैं हू जज्बातों से परिपूर्ण औरत l मैं हू मुश्किलों से निजात देने वाली मैं हू पूरे परिवार का पोषण करने वाली औरत l मैं हू जिंदगी को जिंदादिल जीने वाली औरत ll मैं हू कठिनाइयों से लड़ने वाली औरत l मैं हू दुश्मनो के दाँत खट्टे करने वाली औरत ll मैं हू समाज को प्रेरणा देने वाली औरत l मैं हू खालीपन दिलो को भरने वाली औरत ll
-*-*-*-*-