तेरे बिना ज़िन्दगी से नहीं कोई आस l ये जिद है मेरी की तू रहे हमेशा मेरे पास ll तुम मेरी आवाज़ की बन जाओ गीत l मैं बना रहा हू तुम्हारा सच्चा मनमीत ll तुम बन जाओ विशाल धरती तो मैं बन जाऊ खुला आसमान l इस दुनिया मे ना हो कोई जोड़ी अपने समान ll मैं सागर तो तुम उसकी अस्तित्व की जल कण l बहती तुम मेरे साथ हर छन -हर पल ll हम दोनों उपवन के दो मनोरम सुगन्धित फूल l खुद भी खिले, सबको खिलाये और रहे सदा कूल ll मैं तुम्हारा हंस तो तुम मेरी मोहक हंसिनी l मैं तुम्हारा सखा तो तुम मेरी संगिनी ll तुम मेरी शमा तो मैं तेरा परवाना l इस जहा मे मेरे जैसा कोई नहीं तेरा दीवाना हम हमेशा एक दूसरी की बनते है आवाज़ l यही है हमारा जिंदगी की खुशहाली का राज ll
-*-*-*-*-