Poems



 सावन  

  Raj Kumar       2020-07-25 08:31:39

सावन का मौसम लाता है खुशियाँ का  बहार और होता  रंगीला l
सजा होता है इंद्रधनुष के रंगों से और लगता सजीला ll
ज़ब चलती मस्त हवा और तरुओं की पत्तियाँ लहराती एकाकार  l
बादलो  के श्वेत स्निग्ध झुण्ड बहते, जैसे करते आपस मे हो बहुत प्यार ll
खेतो मे दिखते बहुत सारे हँसते और मुस्कराते कामगार l
सहज़ ही यह सबको महसूस कराते, हम ही है देश की  अर्थव्यवस्था के आधार ll
सावन मे पथिक पसीनो से तर बतर होकर भी रहता है  ऊर्जावान l
यही तो है सावन का कमाल जो सबको रखें दिल से नौजवान ll
लाता है सावन बहुत सारे मेले और तीज जैसा त्यौहार l
सभी देवर मस्ती करें अपने भौजाई से और लाये परिवार मे उमंग और बहार ll
सावन मे ही हरेक सोमवार का मान बढे और मंदिरो मे भीड़ लगे अम्बार l
नायिकाएं सजे धजे और रिझाये अपने प्रेमी को बारम्बार ll

सावन का मौसम लाता है खुशियाँ का  बहार और होता  रंगीला l
सजा होता है इंद्रधनुष के रंगों से और लगता सजीला ll 

-*-*-*-*-